Blackheads/ blackheads removal tips/ब्लैक हेड्स हटाने के सबसे असरदार नुस्ख़े 😊😊😀How to remove blackheads naturally
Face par Blackheads kaise hataye:
आइये जानते है ब्लैक हेड्स हटाने के असरदार तरीके blackheads removal kaise kre ||
Blackheads/ब्लैकहेड्स हमारे चेहरे की खूबसूरती को छीन लेता है जिसको लेकर हम बहुत परेशान हो जाते है
औऱ समझ नही पाते की ब्लैकहेड्स को हटाये कैसे
ये चेहरे पर छोटे छोटे काले तिल की तरह नजर आते है
ये सबसे ज्यादा नाक और चेहरे के सभी छुपे हुये हिस्से मे नजर आते है !!
ऐसे मे ब्लैकहेड्स को निकालना काफ़ी मुश्किल सा हो जाता है !!!
आप इन घरेलू नुस्खों की मदद से आसनी से blackheads removal kaise kr सकते हैं!!//How to remove blackheads naturally
तो आइए जानते हैं कैसे__
1.बेकिंग सोडा और नींबू
एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच नींबू ले दोनो को गुनगुने पानी मे मिलाकर पेस्ट बना ले और blackheads वाली जगह पर लगाये और sukhne के बाद हल्के हाथो से धुले!!
2. दालचीनी नींबू
दालचीनी पाउडर एक चुट्की हल्दी पाउडर औऱ नींबू का रस इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाये और 10 मिनिट लगा रहने दे फिर सादे पानी से धुल ले ये blackheads removal का एक प्राकृतिक और असरदार तरीका है
इससे स्किन चमकदार बनती है!!
3.Green tea/alovera
ग्रीन टी और अलोवेरा जेल का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाये औऱ 10 se 15 मिनट्स के लिये छोड़ दे फिर चेहरे को धो ले इससे चेहरे पर ग्लो भी आता है और blackheads भी हट जाते है!!
4. Kele ka chilka/केले का छिलका
केले के साथ साथ केले का छिलका भी काफ़ी काम है जानिए कैसे blackheads removal के लिये केले के छिलके का इस्तेमाल karte हैं !
केले के छिलके के रेसे वाले हिस्से को blackheads वाली जगह पर रगड़े फिर कुछ देर बाद चेहरे को धुल ले कुछ दिनो तक ऐसा karte रहने से blackheads खत्म हो जाएंगे और चेहरा चमकदार सुंदर और मुलायम हो जायेगा!!
5.आलू/aalu
आलू भी ब्लैकहेड्स को हटाने मे काफ़ी मददगार हैं जानते हैं कैसे करे इसका इस्तेमाल blackheads removal के लिये!!
इसके लिये आलू को छील ले फिर इसकी स्लाइस को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाये आप चाहे तो इसका रस भी निकालकर लगा सकते है इससे blackheads एकदम से खत्म हो जायेंगे औऱ चेहरा एकदम निखर जायेगा!!!
6.मुल्तानी मिट्टी/multaani mitti
मुल्तानी मिट्टी blackheads removal करती हैं और चेहरे को सॉफ्ट सुंदर बनाती हैं जाने इसका इस्तेमाल कैसे करना है!