बता दें कि हाथ शरीर का वो हिस्सा है, जो लगातार धूप के संपर्क में रहते हैं, इसलिए सबसे ज्यादा टैनिंग हाथों पर ही होती है। कई महिलाएं इस देखकर इतना परेशान हो जाती हैं कि पार्लर के चक्कर लगाना शुरू कर देती हैं। जबकि आप इसे घरेलू चीजों से भी ठीक कर सकते हैं।
नींबू
नींबू को काट कर sun tan वाली जगह पर रगड़ें और
कुछ मिनटों के लिए इसे चहरे पर लगा रहने दें।
यह प्रक्रिया नहाने से पहले करें इसका इस्तेमाल आप दिन मे दो बार भी कर सकते हैं
अक्सर त्वचा के दाग-धब्बों को हटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसका उपयोग सन टैनिंग के लिए भी किया जा सकता है। नींबू मे विटामिन-सी भरपूर मात्रा मे होता है, जो त्वचा पर सूर्य के हानिकारक प्रभाव को बेअसर कर सकता है और त्वचा को san tan से बचाता है
नींबू में प्राकृतिक एंजाइम पाए जाते हैं, जो रोम छिद्रों को कसने और त्वचा को चमकदार बनाने का काम करते हैं गर्मियों के दौरान san टैन के उपाय के लिए आप नींबू का नियमितहै.
सकते हैं। सेंसिटिव स्किन वाले नींबू का इस्तेमाल न करें
हल्दी और बेसन पैक
अगर आप सन टैन से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यह पैक एक काफ़ी कारगर साबित होगा बेसन त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करेगा। वहीं, हल्दी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकती है। यह त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाती है सन टैन से बचने के लिए आप हल्दी और बेसन का यह उपाय कर सकते हैं !
इसके उपयोग के लिये आप दो चम्मच बेसन
एक चम्मच गुलाब जल
एक चम्मच दूध अब
सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें।
चेहरे को पानी से धो लें और अच्छी तरह पोंछ लें।
अब मिश्रण को टैन से प्रभावित जगहों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
पैक सूख जाने के बाद पानी की कुछ बूंदें छिड़कें और थोड़ी देर स्क्रबिंग करें।
अब चेहरे को साफ पानी से धो लें।
शहद और पपीते का पैक
शहद और पपीता स्किन के लिये बहुत फयेदेमंद होते है इसका पेस्ट san tan तो हटाता ही है साथ ही स्किन को गोरा और चमकदार बनाता है
एक पके हुए पपीते को मैश कर लें, इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को स्किन टैन से प्रभावित स्किन पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाद में ठंडे पानी से चेहरा धोकर इस पेस्ट को निकाल दें।
चंदन का पेस्ट
चंदन के पेस्ट को सबसे बेहतरीन san टैन रिमूवर माना जाता है। चंदन के पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाकर पूरी रात के लिए छोड़ दें। सुबह उठकर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे बहुत जल्दी ही आपको san tan से छुटकारा मिल सकता है
ऐलोवेरा
ऐलोवेरा के पत्ती से उसका पल्प निकालकर हाथ पर लगाकर सो जाएं। सुबह इसे ठंडे पानी से धो लें। ऐसा आपको 2 हफ्ते तक हर रोज करना है
ऐलोवेरा स्किन को प्रोटेक्ट कर san टैनिंग हटाने और स्किन को लाइट करने के लिए जाना जाता है।
बादाम
5 बादाम को लें और उन्हें पानी में रातभर भिगोकर रख दें। सुबह इन बादाम को थोड़े दूध के साथ ब्लैंड कर लें। रात को सोने से पहले इस पेस्ट को हाथ पर लगाये और सुबह उठकर ठंडे पानी से हाथ धो लें। इसे दो हफ्ते तक लगाये इसमें रिबोफ्लेविन पाया जाता है। इसके साथ ही विटामिन और मिनरल भी होते हैं जो स्किन को नररिश करके san टैनिंग को हटाते हैं।
खीरा
खीरे में विटामिन्स की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा को रिफ्रेश करने में मदद करता है. साथ ही त्वचा में ग्लो लाने का काम करता है. इसके लिए आपको खीरे का जूस और नींबू का रस मिलाना है. इस पेस्ट को हाथों में लगाएं और करीब 30मिनट बाद पानी से धो लें.
ऐसा आप कुछ दिनो तक लगातार दोहराये जल्द ही san tan से छुटकारा मिल जायेगा!
FAQ,s
Q1_हाथों से सन टैन कैसे हटाएं?
Ans_स्किन टैन से छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय है कि आप एक नींबू काटकर उसका जूस अपने चेहरे पर लगाएं। जूस को कुछ मिनट के लिए अपने चेहरे पर ही सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
Q2_सन टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय?
Ans_खीरे और गुलाब जल का इस्तेमाल भी सन टैन को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए नींबू का रस, खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में लेकर आपस में मिला लें। अब कॉटन बॉल की मदद से त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। इससे सन टैन का असर खत्म हो जाएगा।
Q3_घर पर तुरंत शरीर से सन टैन कैसे हटाएं?
Ans_एक कटोरी में 1/4 कप दूध लें और उसमें एक चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें और स्किन पर इसे लगाएं, ये पेस्ट सन टैन को दूर करने में काफी मददगार होता है.
Q4_धूप से काली हुई त्वचा को साफ कैसे करें?
Ans_इसके लिये आप मसूर दाल का पाउडर लें औऱ इसमें दूध मिला लें इस पेस्ट को फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, इससे स्किन glow करने लगेगी
Q5_san tan वाली स्किन को साफ़ कैसे करे?
Ans_ केसर से स्किन का रंग साफ होता है स्किन ग्लो करने लगती है इसके लिये
दूध में केसर के कुछ पत्तियां डालकर रखें
फिर इसे फेस पर लगा कर 5 मिनट छोड़ दें
धो लें, चेहरे का कलर साफ हो जाएगा!